भाजपा सरकार पर अखिलेश यादव ने बोला हमला<br />#Akhilesh yadav ne #Bhajpa sarkar par #Bola hamla <br />उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज बाँदा पहुँचे में और उनका काफिला नगर के मुख्य मार्ग से गुजरा जहाँ समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया । अखिलेश यादव का कल चित्रकूट में हेलीकॉप्टर से आगमन हुआ था और आज वह गाड़ियों के काफिले से बाँदा पहुँचे । उनका काफिला शहर के चौराहों से गुजरा और बुंदेलखंड के गाँधी कहे जाने वाले जमुना प्रसाद बोस जी के निवास पहुँचे । बोस जी का निधन क्रोना काल मे हो गया था, अखिलेश उनके घर पहुँचे और मीडिया से भी बात की । आज रात्री बाँदा सर्किट हाउस में विश्राम कर और कल लखनऊ के लिये रवाना होंगे ।