पहले जालसाजी कर लोगों से लिया पैसा , फिर किया यह नाटक<br />#Jalsaji kar #Logo se liya paisa #Kiya yah kaam <br />पहले लोगों से जालसाजी कर लोगों से खूब पैसा लिया और जब वापस करने की बारी आई तो खुद के अपहरण का ऐसा झूँठा नाटक किया कि किसी को भी सहज विस्वास आ जाये । बाराबंकी में जो कुछ एक जालसाज द्वारा किया गया वह किसी फिल्मी ड्रामें से कम नही था फर्क सिर्फ इतना था कि फिल्मों में ऐसी चालें कामयाब हो जाया करती हैं मगर यहाँ ड्रामेबाज जालसाज को जेल की हवा खानी पड़ी । पुलिस ने इस जालसाज के कब्जे से एक तमंचा और कारतूस भी बरामद कर लिया है।