Surprise Me!

9 मीटर चौड़ी सड़क बनाए जाने का ग्रामीणों ने किया जोरदार विरोध

2021-01-09 2 Dailymotion

<p>अयोध्या जिले में थाना तारु न के ग्राम तारापुर गौहनिया में PWD द्वारा 9 मीटर चौड़ी सड़क बनाए जानें का ग्रामीणों द्वारा जोरदार विरोध तहसील सदर के तिकोनिया पार्क में तारापुर के ग्रामीण 1 हफ़्ते से धरने पर बैठे,धरने का समर्थन करने वालो में राजमणि धर्मा देवी विमला देवी मनसा देवी और बलजीत शामिल जानकारी देते हुए राज मणि आदि ने बताया नक्शे के मुताबिक ढाई मीटर चौड़ी सड़क थी अब पीडब्ल्यूडी विभाग उसे 9 मीटर पूरा बनाना चाह रहा है जिसमें 7 मीटर चौड़ी सड़क होगी और एक 1 मीटर दोनों तरफ उन्हें जगह चाहिए ऐसे में ग्रामीणों में बहुत आक्रोश है और वह एसडीएम सदर तहसील के सामने पिछले पिछले 1 हफ्ते से यहां धरना दे रहे है।</p>

Buy Now on CodeCanyon