कालीन कारोबारी ने इस वजह से युवक को मारी गोली<br />#Kalin karobari ne #Yuvak ko mari goli<br />भदोही में एक कालीन कारोबारी ने जमीनी विवाद में एक युवक को लाइसेंसी असलहे से गोली मार दिया जिससे गम्भीर रूप से घायल युवक को चिंताजनक हाल में बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। यह घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के कारपेट सिटी इलाके में हुई जिसके बाद वहां दहशत फैल गया।