Surprise Me!

आग का गोला बनी बाइक और स्कूटी

2021-01-11 1 Dailymotion

<p>लखीमपुर खीरी:-मोहल्ला ईदगाह में घर के बाहर पड़े टिनशेड में खड़ी एक बाइक और एक स्कूटी में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई, जिससे हड़कंप मच गया। लोग जब तक आग बुझाते उससे पहले ही दोनों वाहन जलकर राख हो गए। सीतापुर जिले के थाना हरगांव के मोहल्ला गुरदेव नगर निवासी महेश प्रसाद ने बताया कि तीन दिन पहले वह लखीमपुर आए थे। उसने तबस्सुम के खाली पड़े प्लॉट में पड़ी टिनशेड के नीचे स्कूटी खड़ी कर दी। वहीं पर मकान मालिक मोहम्मद आसिफ की बाइक भी खड़ी थी। रविवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में दोनों वाहनों में आग लग गई। आग की लपटों को देख हड़कंप मच गया। तमाम लोग मौके पर आ पहुंचे। मकान मालिक परिवार वालों के साथ जब तक आग बुझाते। इससे पहले बाइक और स्कूटी पूरी तरह से जलकर नष्ट हो चुकी थी। स्कूटी मालिक का कहना है कि किसी ने रंजिशन आग लगाई है। उन्होंने आग लगने की तहरीर पुलिस को दी है। प्रभारी निरीक्षक सदर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।</p>

Buy Now on CodeCanyon