Surprise Me!

दबंगों ने घर में घुसकर की मारपीट

2021-01-12 4 Dailymotion

दबंगों ने घर में घुसकर की मारपीट<br />#Dabango ne #Ghar me ghuskar #Ki marpit<br />उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में अपने खिलाफ दर्ज मुकदमों से घबराए दबंगों ने देर रात पीड़िता घर मे घुसकर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाते हुए मारपीट करते हुए एव जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए गत वर्ष में दबंगों पर आईपीसी 376,323,504, 506 जैसी गंभीर धाराओं में कई मुकदमे दर्ज है जिनकी सुनवाई न्यायालय में जारी है। मामला जलालपुर थाना क्षेत्र का है,जहाँ पर पिछले वर्ष पीड़ित विधवा महिला द्वारा अपने ससुर पर दुष्कर्म का मामला पजीकृत करवाया था,पीड़िता के पति की पहले ही कार एक्सीडेंट में मौत हो चुकी है,जिसका फायदा उठाकर पीड़िता के ससुर ने दुष्कर्म जैसी घिनौनी वरदात को अंजाम दिया था,जिसका मुकदमा न्यायलय में विचाराधीन है, पीड़िता ने आरोप लागते हुए कहा कि वेल पर बाहर आए आरोपी ससुर ने अपने साथी ग्राम प्रधान व उसके भतीजे के साथ मिलकर आधीरात को घर में घुस कर उसके साथ मारपीट करते हुए,मुकदमा वापिस लेने और घर खाली करके भाग जाने को कहा और ऐसा न करने पर जानसे मारने की धमकी दी है, पीड़िता ने घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए जलालपुर थाने में लिखित तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की है, वही पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मामले की जाँच शुरू कर दी है।

Buy Now on CodeCanyon