Surprise Me!

लोहड़ी के उल्लास में डूबा महानगर, सुबह से ही तैयारियां शुरू

2021-01-13 40 Dailymotion

लोहड़ी के उल्लास में डूबा महानगर, सुबह से ही तैयारियां शुरू<br />#lohri ke ullash me #duba sahar #subah se ho rahi taiyariyan<br />आज बुधवार को महानगर के पंजाबी समाज में सुबह से ही लोहडी की तैयारियां जोरो पर चल रही है। घर-घर भांगड़ा और गिद्दा की तैयारियां हो रही है। मूंगफली, रेवड़ी और मक्का की खील की खरीदारी सुबह से ही हो रही है। कई दिन से तैयारी में जुटा पंजाबी समाज सोमवार को सुबह लोहड़ी की उमंग और उत्साह में डूबा हुआ है। लोग सुबह से ही एक—दूसरे के घर जाकर लोहड़ी बधाई के साथ रेवड़ी, मूंगफली और मक्का की खील देने का सिलसिला चल रहा है। रात को पंजाबी बाहुल्य इलाके सदर,प्रहलाद नगर, पंजाबी पुरा, शास्त्रीनगर, साकेत के अलावा अन्य स्थानों पर सामूहिक रूप से लोहड़ी जलाने और रेवड़ी व मक्का की खील की आहुति देने की तैयारियां चल रही है। इस दौरान बैबे सुंदरी मुंदरी होए,तेरा कोन विचारा होए,दुल्ला भंट्टी वाला होए व काला डोरा कुंडे नाल अडियायी यो के छोटा देवरा भाभी नाल लड़यायी यो आदि पंजाबी लोकगीत सुबह से ही गूंज रहे हैं। वहीं नवविवाहित भी लोहड़ी में जलती हुई लकड़ी के सामने अपने वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाने की कामना करेंगे। उधर महानगर में कई स्थानों पर लोहड़ी पर यज्ञ की तैयारियां भी चल रही है। । हनुमान मंदिर पर भी रात को लोहड़ी जलाकर मक्का की खील और रेवड़ी वितरित की तैयारियां चल रही है।

Buy Now on CodeCanyon