भारतीय किसान यूनियन ने किसान बिल के खिलाफ इस तरह किया प्रदर्शन<br />#Bhartiya kishan union #Kishan bill #Pardarshan<br />ललितपुर। केंद्र सरकार की कृषि बिल के विरोध में किसान संगठन पिछले कई महीनों से लगातार धरना प्रदर्शन करते आ रहे हैं । जिसके परिपेक्ष में सुप्रीम कोर्ट ने भी किसानों के पक्ष में राहत प्रदान की है। और एक कमेटी के माध्यम से कृषि बिल संशोधन करने की भी बात कही है। जिस पर कई किसान संगठन तैयार हुए तो कई किसान संगठन अब भी नाराज हैं । कई किसान संगठनों की मांग है कि बिल में संशोधन नहीं अपितु उसे पूरी तरह रद्द कर दिया जाए। और इसी मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत लगातार प्रदर्शन कर रही है।