Surprise Me!

धान क्रय केंद्र पर केंद्र प्रभारी को बंधक बनाकर किया हंगामा

2021-01-13 66 Dailymotion

धान क्रय केंद्र पर केंद्र प्रभारी को बंधक बनाकर किया हंगामा<br />#Dhan kray kendra #Kendra prabhai ko banya #Bandhak <br />सीतापुर में धान क्रय केंद्र पर तौल न होने नाराज किसानों द्वारा जमकर हंगामा काटा गया। नाराज किसानों ने धान क्रय केंद्र प्रभारी को खंभे से बांध कर बंधक बना लिया और जमकर हंगामा काटा। धान क्रय केंद्र पर हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंचे सीओ और अन्य पुलिस अधिकारियों ने केंद्र प्रभारी को बंधक मुक्त कराया और मौके से तीन किसान नेताओं को हिरासत में भी ले लिया।

Buy Now on CodeCanyon