Surprise Me!

चोरी की 05 मोटरसाइकिल, 220 ग्राम अवैध नशीला पाउडर अल्प्राजोलम, अवैध तमंचा व कारतूस सहित 02 गिरफ्तार

2021-01-13 2 Dailymotion

<p>लखीमपुर खीरी:-पुलिस अधीक्षक खीरी,विजय ढुल के निर्देशन मे सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 12.01.2021 को थाना तिकुनिया पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए चोरी की 05 अदद मोटरसाइकिल बरामद कर 02 अभियुक्तों पप्पू पुत्र खजान सिंह व बलविन्दर सिंह पुत्र सुरजीत सिंह को गिरफ्तार किया गया हैं। साथ ही अभियुक्तों के कब्जे से 220 ग्राम अवैध नशीला पाउडर अल्प्राजोलम, 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस भी बरामद किया गया है। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के संबंध में थाना तिकुनिया पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त बलविन्दर शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरूद्ध जनपद खीरी के विभिन्न थानों पर लगभग 01 दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्त पप्पू के आपराधिक इतिहास के संबंध में जनपद पीलीभीत से जानकारी की जा रही है।</p>

Buy Now on CodeCanyon