Surprise Me!

कृषि कानून के विरोध में सपा का बैलगाड़ी रैली

2021-01-13 26 Dailymotion

कृषि कानून के विरोध में सपा का बैलगाड़ी रैली<br />#Krishi bill #Kishan andolan #Sapa ka #bailgadi raili<br />खबर यूपी के चंदौली से है एक तरफ कृषि कानून के विरोध में दिल्ली बॉर्डर पर पिछले एक महीने से किसान धरने पर बैठे है । वही सूबे में भी विपक्षी दलों व किसान संगठनों का कृषि कानून के विरोध में धरना प्रदर्शन देखने को मिल रहा है । किसानों के लड़ाई में समाजवादी पार्टी पहले दिन से हु कूद पड़ी है । कृषि कानून के विरोध में सपा नेता नित नए प्रयोग कर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिकेश यादव के सामने आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर अपनी दावेदारी मजबूत करने में लगे हूए है ।

Buy Now on CodeCanyon