Surprise Me!

2022 के चुनाव में सपा पार्टी बदलेगी यूपी की सरकार - धर्मेंद्र यादव, सपा नेता

2021-01-13 14 Dailymotion

2022 के चुनाव में सपा पार्टी बदलेगी यूपी की सरकार - धर्मेंद्र यादव, सपा नेता<br />#2022 me #Sapa party #Badlegi #Up ki sarkar #sapa neta <br />सपा के वरिष्ठ नेता व बदायूं के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव चंदौली पहुंचे । यहां पर उन्होंने कृषि कानून पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया वहीं ओवैसी और राजभर के दौरे को लेकर भी अपने विचार जाहिर किए । साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी अभी से जुट गई है और आगामी चुनाव में यूपी की सरकार बदल के मानेगी ।दरअसल जिले के ताराजीवनपुर इलाके में मार्कंडेय महाविद्यालय में समाजवादी पार्टी द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था जिसमें शिरकत करने धर्मेंद्र यादव पहुंचे थे । यहां पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने सुप्रीम कोर्ट द्वारा कृषि कानून पर दिए गए फैसले का स्वागत करते हुए कहा मैं सर्वोच्च न्यायालय को धन्यवाद देता हूं । जो काम सरकार को संसद में को करना चाहिए था । मजबूर होकर सर्वोच्च न्यायालय ने अपना फैसला सुनाया । सरकार को इस तरह की जिद नहीं करनी चाहिए थी । जिससे पूरे देश के किसान परेशान है सड़कों पर है इस सर्दी के मौसम में भी दिल्ली बॉर्डर आसपास के इलाकों में किसान है। लगातार सपा मांग करती रही कृषि कानून न लागू हो और आया है तो वापस लो। सर्वोच्च न्यायालय का फैसला बेहतर और स्वागत योग्य है ।

Buy Now on CodeCanyon