Surprise Me!

अचानक दर्जनों कौवों के मरने से फैली दहशत

2021-01-13 38 Dailymotion

अचानक दर्जनों कौवों के मरने से फैली दहशत<br />#Achanak kovvo ke marne se #faili dehsat <br />उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के सातवांर थाना क्षेत्र अंतर्गत रजौली बिनाहा मार्ग पर साँय काल बिनहाँ मोड़ के पास अचानक दर्जनो कौवो के मरने से, और बर्ड फ्लू फैलने कि आशका.से लोगो मे डर के माहौल के साथ साथ एक सनसनी पूरे इलाके मे फैल गई । इस बीच किसी ने कौवों कि अचानक मरने की सूचना 112 न0 पर पुलिस को दे.दी। सुचना मिलते ही 112 न0 और स्थानीय पुलिस हरकत में आई पुलिस मौके पर पहुँचकर कौवों की लेकर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी और इसकी सूचना वन विभाग समेत जनपद के आला अधिकारियों को दे दी सूचना मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आया और आनन-फानन में जिला प्रशासन ने मौके पर एक जांच टीम भेजी थी जांच टीम ने मृत्यु कौओ का मेडीकल सैंपल लिया। जिलाधिकारी ने बताया क्यू बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए सैंपल को भोपाल लैब भेजा गया।

Buy Now on CodeCanyon