स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही एक बार फिर सामने आई<br />#Swasth vibhag ki #laparwahi #Samne aai <br />फर्रुखाबाद स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही एक बार फिर सामने आयी है। एंबुलेंस का कई घंटे इंतजार करने के बाद भी एंबुलेंस घर पर नहीं पहुंची तो पीड़ित अपनी भाभी को मोटरसाइकिल से लेकर अस्पताल पर पहुँचता है प्रसूता ने अस्पताल के गेट पर बच्चे को जन्म दे दिया। डेढ़ घंटे तक अस्पताल के गेट पर ही प्रसूता पड़ी रही। बाद में महिला और उसके बच्चे को अस्पताल में भर्ती किया गया। अस्पताल में जच्चा बच्चा दोनों की हालत सही है। जानकारी के अनुसार नारायणपुर गढ़िया की रहने वाली रुचि देवी को प्रसव पीड़ा होने लगी उसके देवर दीपक ने एंबुलेंस के लिए 102 और 108 पर कई बार फोन किया फोन रिसीव होने के बाद उसे 10 मिनट में एंबुलेंस पहुंचने की बात कही गई लेकिन दो घंटे तक एंबुलेंस नहीं पहुंची ।