सफाई कर्मी को लगा कोरोना वैक्सीन का पहला टीका<br />#Safaikarmi ko laga #Corona vaccin ka #Pahla tika <br />कन्नौज में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण अभियान डीएम और सीएमओ की देखरेख में शुरू हुआ। सबसे पहला टीका सफाई कर्मी को लगाया गया। सफाई कर्मी ने टीका लगवाने के बाद ख़ुशी जाहिर की। टीकाकरण अभियान की शुरुआत जिले के चार अस्पतालों में पांच बूथों पर की गई। जिसमे आज 500 स्वास्थ्य कर्मचारी और फ्रंट वारियर्स को टीकाकरण के लिए शामिल किया गया।