Surprise Me!

प्रशासन द्वारा मोह बरा जाने से रोके जाने पर परमहंस अपने कक्ष में आमरण अनशन पर बैठे

2021-01-16 16 Dailymotion

<p>अयोध्या जिले में आचार्य पीठ श्री तपस्वी जी की छावनी के महन्त जगद्गुरु परमहंस आचार्य को प्रशासन ने महोबरा जाने से रोका। और फिर कमरे में ही नजरबन्द कर दिया। परमहंस ने अपने कक्ष में ही प्रातःकाल 5 बजे से अन्नजल का त्यागा आमरण अनशन शुरू किया। परमहंस ने अपनी मांगों के सम्बन्ध में जानकारी दिया 1. सभी तीर्थों मेअण्डा माँस मदिरा पर लगे प्रतिबंध।2.गोवंशों कि रक्षा के लिए बनाया जाय गोरक्षा मन्त्रालय। 3. कुण्डों तालाबों और जमीनों पर अबैध निर्माण या कब्जा को अभियान चलाकर हटाया जाय।</p>

Buy Now on CodeCanyon