पीएम आवास योजना में इस तरह हुआ बड़ा घोटाला<br />#Pm awash yogena #pradhan ne kiya ghotala #Gramino ne lagaya aarop <br />हमीरपुर जिले में "प्रधान मंत्री आवास योजना" में बड़ा घोटाला सामने आया है जिसमे डेढ़ दर्जन ग्रामीणों के आवास का पैसा फर्नी वाड़ा कर दूसरों के खाते में डाल कर धन निकाल लिया गया है जिससे चयनित ग्रामीण कच्चे, टूटे फूटे घरो मे रहने को मजबूर है ग्रामीणों की तमाम शिकायतों के बाद भी इस फर्जी वाडे के आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नही हुई है । देखिये टूटे-फूटे कच्चे, पुराने घर में रह रही यह विकलांग महिला मेडिया देवी है जो अपने बच्चे और पति के साथ इस घर मे रहने को मजबूर है जब की इसका चयन प्रधान मंत्री आवास योजना हुआ था इसका नाम लिस्ट में है और इसको घर बनाने के लिये 40 और 70 हजार रुपयों की दो किस्तें भी भेजी गयी है पर इसे वो रुपया नही मिला है इस महिला के नाम से भेजा गया धन किसी और के बैंक खाते में भेज कर निकाल लिया गया है । खुद ही सुनिये मेडिया और उसके पति की जुबानी फर्जी वाडे की कहानी। <br />