रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहा था यह काम, 27 हुए गिरफ्तार<br />#Resturentki aad me #Chal raha tha yah kaam #27 hue giraftar<br />आजमगढ़ सिधारी थाना क्षेत्र के सर्फुद्दीनपुर मुहल्ले में रेस्टोरेंट के नाम पर एक बिल्डिंग में काफी दिनों से चल रहे हुक्का बार का रविवार को खुलासा हुआ। मुखबिर की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सुधीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रेस्टोरेंट में छापा मारा। इस दौरान दो दर्जन से अधिक लड़के-लड़कियां नशीले पदार्थ का सेवन करते हुए पकड़े गए। छापेमारी के दौरान मौका देख बार संचालक फरार हो गया। तलाशी के दौरान मौके से गांजा, फ्लेवर, हुक्का, पाइप, शराब की बोतल आदि बरामद हुईं।