इस मामले को लेकर किसानों ने कलेक्ट्रेट पर डाला डेरा<br />#Is mamle ko lekar #Kishano ne #Collectrate ko ghera <br />आज ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर नारेबाजी करते हुए किसान कलेक्ट्रेट पहुंचे। किसानों ने कलेक्ट्रेट के धरना स्थल पर गद्दे लगा दिए और वहीं पर जमकर बैठ गए। किसानों की मांगें थी कि गन्ने का भुगतान किया जाना चाहिए और बिजली के बिल की पेमेंट भी मिले। भारतीय किसान संगठन के बैनर तले कलेक्ट्रेट पहुंचे किसानों ने कहा कि आज धरती का अन्नदाता सबसे अधिक परेशान है। गन्ने का भुगतान नहीं हो रहा है। बिजली के बिल की पेमेंट की मांग कर रहे हैं वो नहीं मिल रही है। ऊर्जा निगम द्वारा किसानों के खिलाफ बिजली चोरी की एफआईआर दर्ज कराई जा रही है। कलक्ट्रेट में डीएम के कार्यालय के सामने ही डेरा डालकर बैठे किसानों ने जमकर नारेबाजी करते हुए अफसरों को खरी-खरी सुनाई।