Surprise Me!

बदमाशों ने मोटरसाइकिल की पंचर, घटना सीसीटीवी में कैद

2021-01-18 4 Dailymotion

<p>.. पुलिस का कारनामा झांसी के थाना कस्बा पूछ अंतर्गत रखी मोटरसाइकिलो को पुलिस ने पंचर करके हवा ही निकाल दी. पुलिस की करनी सीसीटीवी कैमरा में रिकॉर्ड हो गई. झाँसी जनपद के पूछ थाने की पुलिस ने बीती रात जो कुछ किया अगर वह सीसीटीवी कैमरे में कैद न होता तो शायद कोई भी यकीन नहीं करता । जी हां दरअसल पूछ मैं रहने वाला एक परिवार अपने दोपहिया वाहन घर के बाहर वर्षों से खड़ा कर रहा है। उस क्षेत्र को काफी सुरक्षित भी माना जाता है। यही कारण है कि यह परिवार अपने वाहन पूर्ण विश्वास के साथ घर के बाहर खड़े कर देता है। आज सुबह जब परिजनों की आंख खुली उन्होंने पाया कि घर के बाहर खड़ी उनकी चारों मोटरसाइकिल के पहियों में किसी ने सूजा घुसा दिया था। जिससे उनकी हवा भी निकल गई और पहिया भी क्षतिग्रस्त हो गया था। जब पास में लगा cctv का फुटेज खंगाला गया तो लोगों के होश फाख्ता हो गए। ये सब करने वाला कोई और नहीं थाने के पुलिसकर्मी थे । इसकी सूचना देते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।</p>

Buy Now on CodeCanyon