Surprise Me!

इस मंदिर में हर साल होता है विशाल कार्यक्रम, यह है मानना

2021-01-19 7 Dailymotion

इस मंदिर में हर साल होता है विशाल कार्यक्रम, यह है मानना<br />#is mandir me #Har saal hota hai #Karyakaram <br />कानपुर मकर संक्रांति के बाद प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी किदवई नगर स्थित जंगली देवी मंदिर ट्रस्ट के तत्वावधान में विशाल खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। यहां बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। यह जानकारी संस्था के प्रबंधक ज्योतिष गुरू पण्डित विजय पाण्डेय ने बताई। उन्होंने कहा कि विगत 3 दशक के यह आयोजन सूर्य के उत्तरायण होने पर पड़ने वाली मकर संक्रांति के बाद प्रथम रविवार को प्रति वर्ष माँ जंगली देवी मंदिर में आयोजित किया जाता हैं। जिसमें मैंया जंगली देवी को भोग लगाकर प्रसाद स्वरूप भक्तों को दिया जाता है। इस वर्ष उक्त भंडारा प्रातःकाल से प्रारम्भ होकर देर रात्रि तक चला।<br />

Buy Now on CodeCanyon