Surprise Me!

विरोध के बाद वेब सीरीज "तांडव" के निर्माताओं ने मांगी माफी

2021-01-19 0 Dailymotion

अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रसारित "तांडव" वेब सीरीज के एक दृश्य को लेकर शुरू हुए विवाद के मामले में इसके निर्माताओं ने सोमवार को बिना शर्त माफी मांगी और कहा कि उनका किसी की भावनाओं को चोट पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था। भाजपा नेता राम कदम ने इसपर बात करते हुए कहा कि, "पिछले 6 घंटों से, हम मुंबई स्थित अमेज़न कार्यालय के बाहर वेब-सीरीज "तांडव" के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे और हमने उन्हें माफ़ी मांगने के लिए मजबूर किया... यह हमारी बड़ी जीत है। आखिरकार हमारे दबाव के कारण, "तांडव" टीम को पूरे देश के सामने माफी मांगनी पड़ी। लेकिन केवल माफी से काम नहीं चलेगा। हम तब तक विरोध करेंगे जब तक कि "तांडव" की पूरी टीम जेल में नहीं जाती... हम कल सुबह घाटकोपर पुलिस स्टेशन के सामने भूख हड़ताल करेंगे और एफआईआर दर्ज करने के लिए पुलिस को मजबूर करेंगे।" सैफ अली खान स्टारर तांडव कथित रूप से "हिंदू धार्मिक भावनाओं" का मजाक उड़ाने के लिए मुसीबत में पड़ गई।

Buy Now on CodeCanyon