गरीब नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (National Health Insurance Scheme) शुरू की है। इस योजना के तहत जो गरीब लोग असंगठित क्षेत्रो के कामगार हैं, उन्हें चिकित्सा सुरक्षा प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा 30 हजार रूपये की धनराशि का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जायेगा। यह स्कीम उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं या जिन्हें अस्पताल का खर्च उठाने में परेशानी होती है। नेशनल हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम की मदद से सरकार अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में देश के गरीब नागरिकों को कैशलेस उपचार में मदद कर रही है। यह योजना आयुष्मान योजना के अंतर्गत आती है।<br />#Upgovernmen #Nationalhealthinsurancescheme #Rashtriyaswasthyasurakshayojana<br /><br />किसे मिलेगा योजना का लाभ<br /><br />इस योजना के अंतर्गत असंगठित क्षेत्र के कामगार और उनके परिवार शामिल किए जाएंगे। असंगठित क्षेत्र में कामगारों के लिए बीमारी का खर्च उठाना व परिवार के सदस्यों की चिकित्सीय देखभाल मुश्किल होती है। स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार के बावजूद इनकी बीमारी भारत में मानव के वंचित रहने के सर्वाधिक कारणों में से एक बनी हुई है। स्कीम के तहत योजना का लाभ उठाने वाले गरीब नागरिकों का इंश्योरेंस किया जाएगा। आरएसबीवाय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) रहने वाले परिवारों को स्वास्थ्य बीमा कवरेज प्रदान करने हेतु आरंभ की गई है। <br /><br />राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना का लाभ<br /><br />- योजना का मुख्य लाभ गरीब परिवारों को स्वास्थ्य व मेडिकल क्षेत्र में वित्तीय सहायता प्रदान करना है।<br />- यह योजना आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आती है। इसके तहत कोई भी व्यक्ति पांच लाख रुपये की वित्तीय सहायता से अपना इलाज करा सकता है।<br />#Medical #Doctor #Ayushmanbharatyojana<br /><br />राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना पात्रता<br /><br />- आवेदन करने वाला गरीब होना चाहिए<br />- योजना के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति की आय एक लाख से अधिक न हो<br />- आवेदनकर्ता भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए<br />- आवेदन करने वाला सरकारी कर्मचारी नहीं होना चाहिए<br /><br />जरूरी दस्तावेज<br /><br />- आधार कार्ड<br />- वोटर आईडी कार्ड<br />- इनकम प्रमाण पत्र<br />- राशन कार्ड<br />- पासपोर्ट साइज फोटो<br /><br />राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना आवेदन<br /><br />- योजना के लिए आवेदन करने के लिए संबंधित वेबसाइट पर क्लिक करें<br />- वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आपको राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के लिंक पर क्लिक करना होगा<br />- लिंक पर क्लिक करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई जानकारी भरें<br />- इसके बाद अपना फॉर्म सब्मिट कर दें<br />#Ayushmanbharat #Lucknow #Aadharcard