Surprise Me!

साइबर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 12 मोबाइल 5 बाइक के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार

2021-01-19 9 Dailymotion

<p>उज्जैन। पुलिस को एक अच्छी सफलता मिली है मोबाइल छीनने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है 12 मोबाइल के साथ 4 दो पहिया वाहन के साथ पांच आरोपी को गिरफ्तार किया है बताया जाता है आरोपी यदि कोई महिला फोन पर बात करते हुए पैदल जा रही उसी दौरान उससे छीन कर रफूचक्कर हो जाते थे और अन्य स्थानों पर जाकर अकेले में रखी बाइक की भी चोरी कर भाग जाते थे ऐसे आरोपी को गिरफ्तार कर एक अच्छी सफलता उज्जैन सायबर पुलिस ने हासिल की। इसमें महत्वपूर्ण भूमिका साइबर सेल प्रभारी विक्रम सिंह चौहान आरक्षक कुलदीप भारद्वाज सोमेंद्र दुबे प्रेम सभरवाल राघव प्रवीन राजपाल महेश जितेंद्र निकिता सैनिक सुनील की रही। </p>

Buy Now on CodeCanyon