Surprise Me!

महिला को टंकी से उतारने में जुटा पुलिस प्रशासन, यह है पूरा मामला

2021-01-20 6 Dailymotion

महिला को टंकी से उतारने में जुटा पुलिस प्रशासन, यह है पूरा मामला<br />#Mahila ko #Pani Tanki se #Utarne me laga #Police Prasasan <br />आजमगढ़। जिले की सगड़ी तहसील में मंगलवार को उस समय हंगामा मच गया जब एक महिला भूमि विवाद का निस्तारण न होने से नाराज होकर पानी की टंकी पर चढ़ गयी। उसने तहसील प्रशासन को भूमि का खारिज दाखिल न होने पर आत्महत्या की चेतावनी दी। घंटों की मशक्कत के बाद महिला को किसी तरह नीचे उतारा गया। एसडीएम ने दावा किया कि महिला को कानून की जानकारी नहीं है इसलिए वह इस तरह की हरकत कर रही है।

Buy Now on CodeCanyon