Surprise Me!

खाटू श्याम भजन संध्या में झूमे श्रद्धालु, ग्राम में निकाली यात्रा

2021-01-20 1 Dailymotion

<p>शाजापुर: जिले के ग्राम रानी बडोद में खाटू श्याम भजन संध्या का मंगलवार रात को श्याम प्रेमियों के द्वारा आयोजन किया गया। भजन संध्या से पूर्व दिन में निशान यात्रा ग्राम में निकाली गई। तत्पश्चात भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन गायक देवेंद्र मेवाड़ा धौलपुर एवं दीपाली यादव इटारसी के भजनों पर भजन संध्या के दौरान श्याम प्रेमी देर रात तक झूमते नाचते नजर आए। इस दौरान खाटू श्याम का दरबार सजाया गया एवं इत्र वर्षा तथा फूलों की वर्षा की गई। भजन संध्या के दौरान महिला एवं पुरुष सहित आसपास क्षेत्र से भक्तजन भारी संख्या में सम्मिलित हुए। सोमवार को ग्राम सतेंडी में भी खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया।</p>

Buy Now on CodeCanyon