Surprise Me!

करणी सेना ने वेब सीरीज "तांडव" के निर्माता, निर्देशक सहित पूरी टीम पर FIR की मांग की

2021-01-21 3 Dailymotion

<p>वेब सीरीज तांडव पर लगातार देशभर में विरोध जारी है, इसी कड़ी में उज्जैन में भी फिल्म को लेकर कल शाम प्रदर्शन किया गया तथा माधव नगर थाना पहुंच टीआई दिनेश प्रजापति को ज्ञापन सौंपा गया। मांग की गई कि फिल्म के निर्माता- निर्देशक सहित अभिनेता -अभिनेत्री आदि के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जाए, क्योंकि वेब सीरीज में हिंदू देवी- देवताओं का अपमान किया गया है, जिसका पुरजोर विरोध करणी सेना करती है। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश संगठन मंत्री शैलेंद्र सिंह झाला के नेतृत्व में फिल्म के आपत्तिजनक वीडियो भी ज्ञापन में पुलिस को सौंपे गये। गौरतलब है उज्जैन के टावर चौक पर कल दोपहर में दबंग हिंदू सेना ने फिल्म के अभिनेता सैफअली खान का पुतला फूंका था तथा शाम को करणी सेना ने पूरी टीम पर सख्त धाराओं में एफआईआर दर्ज करने की मांग की है, जिससे कि अब देश सहित उज्जैन में भी उक्त वेब सीरीज के खिलाफ माहौल गरमाता जा रहा है।</p>

Buy Now on CodeCanyon