Surprise Me!

2.5 लाख के इनामी कुख्यात बदन सिंह के आलीशान कोठी पर चली जेसीबी

2021-01-21 19 Dailymotion

2.5 लाख के इनामी कुख्यात बदन सिंह के आलीशान कोठी पर चली जेसीबी<br />#2.5lakhinami #ke ghar par chala #jcb<br />मेरठ। आखिरकार ढाई लाख के इनामी कुख्यात बदन सिंह बददों की आलीशान कोठी पर आज जेसीबी चल ही गईं। कोठी को जमीदोंज की कार्रवाई के दौरान पूरा पंजाबी पुरा छावनी बना हुआ था। हिस्ट्रीशीटर बदन सिंह बद्दो की कोठी को तोड़ने के लिए पुलिस जेसीबी और लेबर पहुंच गई। जेसीबी कोठी तक ले जाने के लिए मुख्य गेट का कुछ हिस्सा तोड़ दिया गया है। कोठी को जमींदोज करते हुए देखने के लिए पंजाबी पुराने आसपास के लोगों की भीड़ अपनी छतों पर मौजूद है। बड़ी संख्या में कॉलोनी के लोग ने कहा कि कोठी के धराशाई होने से उन्हें कोई एतराज नहीं है लेकिन उनकी सुरक्षा के मद्देनजर पंजाबी पूरा कॉलोनी में प्रवेश के लिए एक दीवार को छोड़ दिया जाए।

Buy Now on CodeCanyon