Surprise Me!

लसूड़िया थाना क्षेत्र में तीन बदमाशों का आंतक, रेस्टोरेंट में की तोड़फोड़, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

2021-01-22 19 Dailymotion

<p>लसूड़िया थाना क्षेत्र के पिपलिया कुमार के पास स्थित लूम्स किचन नाम के रेस्टोरेंट की है। यह काम करने वाले बनवारी राठौर का मोबाईल दो दिन पहले दो बदमाशो ने घर जाते समय रात को छीन लिया था । कल वही बदमाश इसी रेस्टोरेंट पर नाश्ता करने पहुँचे तो ये बात बनवारी राठौर ने रेस्टोरेंट के मलिक को बताई उन्होंने जब मोबाईल छिनने वाले बदमाशों से बात की तो उन्होंने अपनी गलती मानी और बताया कि कुछ देर में वो मोबाईल वापस दे देंगे। ये सभी बदमाशो रेस्टोरेंट के पास ही आयसर के शोरूम में काम करते थे। कुछ देर बाद मोबाइल लुटने वाले बदमाश मोबाइल लेकर तो नही आए बल्कि चाकू लेकर अपने अन्य साथी को लेकर रेस्टोरेंट पहुँचे ओर तोड़फोड़ करते हुए जमकर उत्पात मचाया। मामले में रेस्टोरेंट के मालिक ने लसूड़िया पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है। लेकिन सीसीटीवी कैमरे के वीडियो सहित अन्य चीजें पुलिस को देने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्यवाई नही की है जिसके बाद आज वो वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर शिकायत दर्ज करवाए।</p>

Buy Now on CodeCanyon