आरोपी इस तरह का करता था काम, जांच के दौरान पुलिस के उड़े होश<br />#Yuvak is trah karta tha kaam #Police ke ude hosh <br />आज हम आधुनिक विज्ञान और तकनीकी से जहाँ अपने जीवन को बहुत आसान बना रहे है लोगो को अब घर बैठे मोबाइल के माध्यम से जीवन की लगभग सुविधाओ की प्राप्ति हो रही है। अब किसी काम के लिए बैंकों से पैसे निकालने के लिए लाइनों में नही लगना पड़ता घर से तमाम चीजो के ऑर्डर करने के बाद मोबाइल से ही पेमेंट कर देते है। वही इसके कुछ दुष्परिणाम भी सामने समय समय पर आते रहते है। जहाँ ना समझी व नादानियों से या तो कोई अपने जीवन को समाप्त कर लेता है या तो कोई अपराध कर बैठता है । जिससे वो अपने जीवन को खराब तो करता है बल्कि दूसरे के जीवन को भी बर्बाद कर देता है।