Surprise Me!

प्रदेश सरकार द्वेष भावना से काम कर रही है और चुन चुनकर हमारे कार्यकर्ताओं को बनाया टारगेट: अरुण यादव

2021-01-23 2 Dailymotion

<p>वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण यादव, जय वर्धन सिंह व सचिन यादव सहित करेली पहुंचे जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वेष भावना से काम कर रही है और चुन चुनकर हमारे कार्यकर्ताओं को बनाया जा रहा है। उनहोने प्रदेश के भाजपा नेताओं पर भूमाफ़ियाओं के बड़े संगठन का नेतृत्व करने का आरोप तक जड़ दिया। ग्वालियर में बकाया बिजली बिल वालों के नाम के चौराहो पर होर्डिंग लगाने पर इसे तानाशाही भरा कदम बताते हुए कहा बिल माफ करने की बात सरकार करती है और गरीबों को बड़े बड़े बिल थमाए जा रहे हैं। बिजली विभाग वाले उपकरण उठा उठा कर ले जा रहे हैं,ये नई गुंडागर्दी एमपीईबी कर रही है । कांग्रेस के अगले कदम को लेकर सवाल पूछने पर यादव ने कहा कि कांग्रेस सड़क पर है,अभी मुद्दा किसान है और फिर डीजल पेट्रोल की महंगाई के एजेंडे होंगे। केंद्र -किसानों की ग्यारह राउंड की बैठक के बाद बेनतीजा होंने को उन्होंने केंद्र की नियत साफ न होने का इशारा किया । आज राजभवन के घेराव को लेकर उन्होने कहा कि कमलनाथ जी के सानिध्य में ये होने जा रहा है और आने वाले दिनों में अगला आंदोलन दिल्ली की सरहद पर होगा। </p>

Buy Now on CodeCanyon