Surprise Me!

सोमवार से फिर शुरू होगा कोरोना वेक्सीनेशन

2021-01-24 0 Dailymotion

<p>शाजापुर। सोमवार से दूसरे सप्ताह का कोरोना टीकाकरण फिर प्रारंभ होगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिले में शाजापुर ट्रामा सेंटर, बेरछा, कालापीपल और पोलॉयकलां के सरकारी अस्पताल में टीकाकरण होगा। चारों सेंटरों पर टीकाकरण के लिए व्यवस्थाएं जुटा ली गई हैं। बता दें कि जिले के वैक्सीन के पांच हजार 180 डोज प्राप्त हुए थे। जबकि पहले चरण में चार हजार 290 हेल्थ वर्कर को टीका लगाया जाना है। पहले सप्ताह के टीकाकरण में 929 हेल्थ वर्कर को टीका लगाया जा चुका है। दूसरे सप्ताह के तहत भी चारों सेंटर पर हर दिन साै-साै हेल्थ वर्कर को टीका लगाने का लक्ष्य रहेगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर दीपक पिप्पल का कहना है कि सोमवार से शुरू होने वाले कोरोना टीकाकरण के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं। </p>

Buy Now on CodeCanyon