Surprise Me!

पुलिस ने चोरी के ट्रैक्टर काटते दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

2021-01-24 2 Dailymotion

<p>शामली।चोरी के ट्रैक्टर काटते हुए दो लोगो को पुलिस ने पकड़ लिया। जबकि पुलिस को देख तीन आरोपी मोके से फरार हो गए। आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा मे ट्रैक्टरो के पार्टस बरामद कर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर दो को जेल भेज दिया। थानाभवन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नगर के मोहल्ला अस्पताल कालोनी मे एक मकान पर छापेमारी की जहां पर कुछ लोग चोरी के ट्रैक्टर काटते मिले। पुलिस के अनुसार मोके पर आरोपी युवक नईम व याकूब ट्रैक्टर का इंजन काट रहे थे। इस दौरान परिजनों व महिलाओ ने विरोध भी किया। बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस आरोपी को थाने ला सकी। जबकि उनके तीन भाई कय्यूम, मुस्तकीम, महबूब भागने मे कामयाब रहे। पूछताछ करने पर आरोपी युवक नईम ने बताया कि वे चोरी के ट्रैक्टर खरीदकर उन्हे काटते हैं और पाट्र्स अलग अलग कर बेचते है।</p>

Buy Now on CodeCanyon