स्कॉर्पियो और पिकअप में हुई जबरदस्त भिड़ंत<br />#Scoropio aur #Pickup me #takker <br />मथुरा। नंदगांव बरसाना रोड पर केआरएस ग्रुप के समीप स्कॉर्पियो और मैक्स पिकअप में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। भिड़ंत में पिकअप में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दर्जनभर से अधिक लोग घायल हो गए। शाम करीब सवा पांच बजे कोसी की ओर से आ रही मैक्स पिकअप और बरसाना की तरफ से आरही स्कॉर्पियो की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। पिकअप के पीछे चल रही स्पेलेंडर मोटरसाइकिल भी पिकअप से टकरा गई। नंदगांव निवासी रवि कुंतल ने घटना की जानकारी पुलिस व स्वास्थ्य विभाग को दी। मौंके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बरसाना सीएचसी पर भिजवाया। घटना में 2 लोगों की मौंके पर ही मौत हो गई।