राजाराम बिंद ने किसानों को लेकर कही यह बात<br />#Rajarambind ne #Kishano ko lekar #kahi yah baat <br />खबर उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के बाँसडीह विधानसभा के हालपुर में मांझी बिहार को हराकर सिकन्दरपुर यू पी के खिलाड़ियों ने जीत दर्ज किया क्रिकेट टूर्नामेंट के खेल जगत में सिकन्दरपुर के खिलाड़ियों ने शानदार खेल खेला जिसमें मुख्य अतिथि राजाराम बिंद ने तिरंगा राष्ट्रध्वज को फहराया और क्रिकेट टूर्नामेंट को फीता काटकर खेल का किया शुभारंभ। शुभारंभ करने के बाद। बैट से बॉल मारकर टूर्नामेंट की शुरूआत किया राजाराम बिंद ने टूर्नामेंट के खिलाड़ियों का मनोबल को ऊंचा किया कहा कि खेल एक ऐसा चीज है जो व्यक्ति को मानसिक संतुलन और शरीर को फिट रखता है। साथ ही कहा कि अगर जनता ने हमें मौका दिया तो ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों के छुपी प्रतिभा को उजागर करेंगे। खिलाड़ियों को और आगे बढ़ाएंगे और खेल जगत को विस्तार देंगे। कृषि कानून को भी गलत बताया और कहा कि हम किसानों के साथ है। किसान अन्नदाता है और किसानों के साथ अन्याय नहीं होनी चाहिए किसानों की बात सरकार को मान लेना चाहिए।