Surprise Me!

उप जिलाधिकारी हंडिया ने हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरूकता रैली को किया रवाना

2021-01-25 5 Dailymotion

<p> हंड़िया (प्रयागराज): हंड़िया कस्बा स्थित पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज हंडिया में 11वे लोकतंत्र दिवस, मतदाता दिवस के अवसर पर डॉ देवराज सिंह ऑडिटोरियम हाल में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मतदाता दिवस के अवसर पर हंड़िया पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज के एनसीसी के छात्र छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली जिसको उपजिलाधिकारी हंडिया आकांक्षा राणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली कॉलेज से निकल कर हंडिया कस्बा होते हुए पुन: कॉलेज परिसर में आई। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थित छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाते हुए कराया गया। शपथ में "हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं, कि अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय,भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनो में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।</p>

Buy Now on CodeCanyon