टैक्टर रैली को लेकर पुलिस और सपाईयों में नोक झोक<br />#Tractor raili #Police #Sapa karyakartao ke bich #Nok jhok<br />कन्नौज में किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर रैली निकालने पहुंचे सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पार्टी कार्यालय में ही नजर बंद कर दिया । जिससे नाराज सपा कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । बताते चलें कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आव्हान पर सपा के सदर विधायक अनिल दोहरे के नेतृत्व में सैकड़ों सपा कार्यकर्ता जिला पार्टी कार्यालय पर ट्रैक्टर सहित पहुंचे । जैसे ही सपा कार्यकर्ता ट्रैक्टर रैली निकालने की तैयारी कर रहे थे । उसी समय जिला प्रशासन को इस बात की भनक लग गई । आनन-फानन में जिला पार्टी कार्यालय पर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स जमा हो गई और उन्होंने सभी सपा कार्यकर्ताओं को पार्टी कार्यालय में ही मेन गेट बंद कर नजर बंद कर दिया । जिससे नाराज सपा कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पुलिस प्रशासन को जमकर कोसा । घंटों चले इस ड्रामा में पुलिसकर्मियों ने सपाइयों को ट्रैक्टर रैली नहीं निकालने दी । मामले में सपा सदर विधायक अनिल दोहरे का कहना है कि हम किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर रैली निकाल रहे थे । लेकिन सरकार ने बर्बरता पूर्वक तानाशाही दिखाते हुए हम लोगों की रैली नही निकालने दी । समाजवादी पार्टी किसानों के हित के लिए सदैव खड़ी है और संघर्ष करती रहेगी ।