<p>समथर कस्बा में मनाये जा रहे 72 वे गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर नगर में किला गेट के बाहर झंडा चौक पर श्रीमंत महाराजा रणजीत सिंह जूदेव पूर्व गृह राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण किया गया। उक्त अवसर पर श्रीमंत जूदेव ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने कठिन संघर्ष करते हुए देश को आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाई है और हमारे हम सब के पूर्वजों के द्वारा किए गए सार्थक प्रयासों की वजह से ही यह देश आजादी पा सका हम सब लोगों को आपस में भाई चारे के साथ प्रेम प्यार मोहब्बत के साथ आपस में मिल जुल कर रहना चाहिए और एक अच्छे सौहार्द पूर्ण वातावरण को बनाए रखना चाहिए। </p>