कार लूटने वाले बड़े गैंग को पुलिस ने किया गिरफ्तार<br />#Car lootnewale ganga #ka police ne kiya khulasa <br />बहराइच थाना कैसरगंज इलाके में हाइवे पर लूटी गई कार की घटना का पुलिस टीम ने खुलाशा कर दिया है, कार लूट की घटनाकाण्ड को अंजाम देने वाले 3 शातिर लुटेरे गिरफ्तार किये गए हैं, जिनकी पहचान, शिवम सिंह' पुत्र शिवकुमार सिंह निवासी कारीकोट थाना सुजौली जनपद बहराइच विपिन मिश्रा' पुत्र सत्यप्रकाश मिश्रा निवासी ग्राम बमियारी थाना फखरपुर जनपद बहराइच हालपता जोशियापुरा गैलेक्सी जिम के पास कोतवाली नगर बहराइच व, जीतू भाष्कर' पुत्र लल्लन भाष्कर निवासी घसियारीपुरा चुंगी नाका कोतवाली देहात जनपद बहराइच के रूप में हुई है।