Surprise Me!

हाइवे पर ट्रक एवं टवेरा की भिड़ंत में 4 मजदूरों की मौत 8 घायल, घायलों में एक बच्चा भी शामिल

2021-01-28 83 Dailymotion

<p>राजगढ़ जिले से गुजरे राष्ट्रीय राजमार्ग पर उदनखैड़ी के समीप एक टवेरा वाहन और ट्रक की भिड़ंत में 4 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक बच्चा सहित 8 लोग गम्भीर घायल है। कोहरे की वजह से हुई इस घटना की सूचना मिलते ही पचोर थाना प्रभारी डीपी लोहिया दल के साथ मौके पर पहुंचे एवं घायलों को तुरंत सारँगपुर सिविल अस्पताल पहुँचाने में मदद की। थाना प्रभारी लोहिया ने बताया कि उत्तरप्रदेश के बरेली से मजदूरी करने के लिए यह लोग मालेगांव जा रहे थे। लॉकडाउन के दौरान मजदूर अपने घर लौट आए थे जिन्हें मालेगांव के फेक्ट्री संचालक ने टवेरा वाहन भेजकर मालेगांव बुलवाया था। लेकिन उसके पहले ही आगरा मुंबई मार्ग पर पचोर उदनखेड़ी के बीच दुर्घटना हो गयी जिसमे 4 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गयी और 8 घायल हो गए। घायलों में 2 मजदूरों की हालत बेहद गम्भीर है। अंजुमन कमेटी सारंगपुर के सदस्यों द्वारा घायलों को सारंगपुर अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर घायलों की हालत बिगड़ता देखते हुए सारंगपुर के डॉक्टरों द्वारा घायलों को शाजापुर रेफर किया गया जहां पर घायलों का उपचार जा रही है जबकि एक अन्य घायल को इंदौर रैफर किया गया।</p>

Buy Now on CodeCanyon