Surprise Me!

चिल्ला बॉर्डर पर किसानों का धरना खत्म, यातायात को मिली निजात

2021-01-28 6 Dailymotion

चिल्ला बॉर्डर पर किसानों का धरना खत्म, यातायात को मिली निजात<br />#Chilla border se #Kishano ka #Dharna khatam <br />नये कृषि क़ानूनों को लेकर करीब दो माह से चिल्ला बॉर्डर पर धरना दे रहे भारतीय किसान यूनियन (भानू) ने ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसक घटना व राष्ट्र ध्वज के अपमान से आहत होकर भानु गुट ने अपना धरना वापस लिया है। भारतीय किसान यूनियन (भानू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने चिल्ला बॉर्डर पर एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में ये घोषणा की। धरना खत्म करते ही चिल्ला बॉर्डर से किसानों के तंबू उखड़ने लगे, इस धरने की वजह से नोएडा से दिल्ली जाने वाला रास्ता करीब 58 दिनों से बंद था। बॉर्डर का धरना खत्म होने से नोएडा और दिल्ली के लोगों को यातायात जाम से राहत मिलेगी।

Buy Now on CodeCanyon