Surprise Me!

यूपी रोडवेज की खड़ी बस में लगी आग, मची अफरा तफ़री

2021-01-28 15 Dailymotion

यूपी रोडवेज की खड़ी बस में लगी आग, मची अफरा तफ़री<br />#Up rodawase ki #Khadi bus me #Lagi aag #Machi afra-Tafri <br />मथुरा। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (Uttar Pradesh Transport Corporation) के मथुरा की रोडवेज कार्यशाला (Roadways Workshop) में खड़ी बस अचानक आग का गोला बन गयी। बस में लगी आग से कार्यशाला में अफ़रा-तफ़री (Chaos in the workshop) का माहौल पैदा हो गया। आग को देख कार्यशाला में कार्यरत कर्मचारी बस की तरफ़ दौड़ पड़े और आग बुझाने में जुट गए। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बस में लगी आग पर काबू (Fire control) पाया गया। गनीमत रही की कोई जनहानि (Any loss of life) घटना में नहीं हुई।

Buy Now on CodeCanyon