Surprise Me!

कोविड -19 टीकाकरण के तीसरे चरण में 17 चिकित्सालयों के 32 सत्रों पर हुआ टीकाकरण

2021-01-29 10 Dailymotion

<p>अयोध्या जिले में कोविड-19 टीकाकरण के तीसरे चरण के दौरान आज जनपद के 17 चिकित्सालयों में 32 सत्रों पर टीकाकरण किया जा रहा है, जिसके लिये 4 हजार लोगों को टीकाकरण लगाने का लक्ष्य है।सी एच सी बीकापुर में 250 लोगो के टीकाकरण में लगभग150 लोगो ने लगवाया टीका।वाह्य रोगी कक्ष परिचारक अशोक सिंह से शुरू हुई आज टीके की शुरुवात,टीकाकरण कराने वाले अशोक सिंह,राम सुरेश उर्फ सी टी पांडेय,प्रियंका सिंह,पुष्पा दुबे,अंजना पांडेय,देव प्रकाश वर्मा आदि ने बताया कि टीकाकरण से हमको कोई परेशानी नहीं दिख रही है सन्देश के रूप में ज्यादा से ज्यादा लोगो से कोरोना से बचाव हेतु टीकाकरण कराने का सुझाव दिया।टीकाकरण के कार्य में लगी सुमन सिंह ने बरतने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दिया।</p>

Buy Now on CodeCanyon