आरटीओ ऑफिस में रिश्वत लेते वीडियो हुआ वायरल<br />#RTO me #Rishwat lete #Video hua viral <br />अमेठी सरकार की जीरो टालेंस नीति का अमेठी में मुखौल उड़ गया है। यहां आरटीओ ऑफिस में लाइसेंस बनाने के नाम पर आरटीओ ऑफिस के अंदर दलाल द्वारा धन उगाही करने का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसको आरटीओ ने संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई करने की बात कही है। बता दें कि अमेठी आरटीओ ऑफिस में दलालों का मकड़ा जाल फैला हुआ है। बिना पैसा लिए किसी का भी काम नहीं किया जाता। जिसके तार सीधे अधिकारियों तक जुड़े हुए हैं। जहां पर एक दलाल द्वारा आरटीओ ऑफिस के अंदर पैसा लेते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले पर आरटीओ सर्वेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमारा यहां का यह कर्मचारी नहीं है यह बाहर का कोई व्यक्ति है जो कथित रूप से पैसा ले रहा है। यह मामला हमारे संज्ञान में आया है इस मामले की जांच कराकर ऐसे व्यक्तियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। और भी जिस व्यक्ति का कोई भी आरटीओ ऑफिस में काम हो तो मैं हमेशा आरटीओ ऑफिस में रहता हूं वह हमसे डायरेक्ट आकर काम करा सकते हैं।