Surprise Me!

कामेश्वर सिंह का बलिया में हुआ भव्य स्वागत

2021-01-31 5 Dailymotion

कामेश्वर सिंह का बलिया में हुआ भव्य स्वागत<br />#kameshwar singh ka #Baliya me #Swagat <br />बलिया ग्रामीण बैंक के मैंनेजर रहे कामेश्वर सिंह अब सपा का साथ पकड़ सक्रिय राजनीति में प्रवेश किये । कामेश्वर सिंह लखनऊ से सपा की सदस्यता लेकर जिले में कपिलेश्वरी भवानी मंदिर कपूरी नरायण पुर में पूजा अर्चना कर सैकड़ो गाड़ियों के काफिले संग शहर के तरफ बढे। जिले में राजनीति में कदम रखने पर नौकरी पेशे के रहे कामेश्वर का जगह जगह भव्य स्वागत हुआ । स्वागत और काफिले के साथ लोगो की भीड़ देख कर लगा कि सपा से दूर हुए ठाकुर एक बार पुनः समाजवादी पार्टी को मजबूत करने में कोई कसर नही छोड़ेंगे।पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कामेश्वर सिंह ने कहा कि हमारे अंदर 30 वर्षो से समाज वादी कीड़े मौजूद थे इस लिए समाजवादी विचारों को आगे बढ़ाने के लिए समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

Buy Now on CodeCanyon