Surprise Me!

भाजपा के किसी भी मंत्री व कार्यकर्ता को अपनी दावत में ना दे निमंत्रण - जयंत चौधरी

2021-01-31 1 Dailymotion

भाजपा के किसी भी मंत्री व कार्यकर्ता को अपनी दावत में ना दे निमंत्रण - जयंत चौधरी<br />#Bhajpa neta #Aur mantri ko lekar bola #Jayant chaudhary <br />मथुरा शनिवार को बाजना के मोरकी इंटर कालेज के ग्राउंड पर आयोजित इस किसान महापंचायत में आरएलडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने शिरकत की। उन्होंने मंच से हजारों किसानों को संबोधित करते हुए बिना नाम लिए बीजेपी पर निशाना भी साधा और कहा कि अन्नदाता भगवान हैं, ये देश की रक्षा करते हैं, जिनके बेटे तिरंगे में लिपटकर आते हैं उन्हें ये देशद्रोही कहते हैं, ये इनकी नजर है। साथ ही उन्होंने कहा कि किसी कानून का विरोध करने का ये मतलब नहीं है कि हम राष्ट्र द्रोही हैं, जो कानून अच्छे नहीं उनका विरोध करने का हक है यदि हम विरोध नहीं कर पाते तो अंग्रेजों के द्वारा बना कानून भी कभी नहीं बदलता।

Buy Now on CodeCanyon