Surprise Me!

सेवानिवृत्त 9 पुलिसकर्मियों को एसपी ने सम्मानित कर दी विदाई

2021-01-31 21 Dailymotion

<p>सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों को रविवार को पुलिसकर्मियों एसपी भदोही रामबदन सिंह ने स्थानीय पुलिस लाईन सभागार में सम्मानित कर विदाई दी। आयोजित कार्यक्रम में एसपी श्री सिंह ने 9 पुलिस कर्मियों का विदाई समारोह किया। इस दौरान एसपी ने सभी को सम्मानित किया। सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों में पुलिस उ.नि.ना.जवाहर लाल पुत्र स्व.रामसेवक निवासी सिकन्दरपुर बलिया, रेहानुलहक पुत्र स्व.अब्दुल मजीद निवासी ,सुरेश चंद्र यादव पुत्र स्व.बलिराम यादव निवासी घोसी, उ.नि.स.पु.सत्यप्रकाश पुत्र स्व.रामनाथ निवासी दोहरीघाट, मऊ, कदीर खां पुत्र स्व.आलमगीर खां निवासी जमानियां, गाजीपुर, रणविजय सिंह पुत्र स्व. सर्वजीत सिंह निवासी कन्हई, प्रतापगढ़, राजेन्द्र राम पुत्र स्व.कुमार राम निवासी दिलदारनगर ,गाजीपुर , धीरेंद्र प्रताप सिंह पुत्र स्व.रुद्रपाल, सिंह ,निवासी लालगंज, प्रतापगढ़,और रमेन्द्र सिंह पुत्र परशुराम सिंह निवासी साहबगंज, चन्दौली शामिल रहे।</p>

Buy Now on CodeCanyon