Surprise Me!

चाणक्य कॉम्पिटेटिव अकादमी द्वारा मक्सी में युवक-युवतियों की प्रतियोगिता

2021-02-01 5 Dailymotion

<p>चाणक्य कॉम्पिटेटिव अकादमी द्वारा मक्सी में रविवार को युवक-युवतियों की प्रतियोगिता दौड़ का आयोजन करवाया गया! जिसमें मक्सी शहर तराना वा आसपास के गांवों से युवाओं तथा युवतियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया! प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कोचिंग के संचालक मधुसूदन लशकन व अन्य शिक्षक समरथ सिंह विजय पाटीदार महावीर पाटीदार सुनील लशकन जितेंद्र पाटीदार प्रशिक्षण मौसम मंडलोई हर्ष व्यक्त किया अभ्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की!</p>

Buy Now on CodeCanyon