फर्जीवाड़े से नाराज ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन<br />#naraz gramino ne #dm office k samne kiya #Pardarshan <br />आजमगढ़ पंचायत चुनाव के पूर्व मतदाता सूची में फर्जीवाड़ा रूकने का नाम नहीं ले रहा है। अब नया मामला बिलरियागंज ब्लाक के बलिया कल्याणपुर गांव का है जहां गांव के लोगों का नाम मतदाता सूची से गायब कर दिया गया है जबकि दूसरे गांव के जाति विशेष के लोगों को सूची में शामिल किया गया है। बीएलओ द्वारा किये गए इस खेल से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा तथा एक सप्ताह में कार्रवाई न होने पर पूरे गांव के साथ कलेक्ट्रेट के घेराव की चेतावनी दी।