Surprise Me!

अजमानी आत्मदाह मामले में 24 घंटे के ऊपर बीत जाने के बाद भी पुलिस को नही मिली तहरीर

2021-02-01 2 Dailymotion

<p>लखीमपुर खीरी अजमानी आत्मदाह मामले में 24 घंटे के ऊपर बीत जाने के बाद भी पुलिस को नही मिली तहरीर।घटना स्थल से भी पुलिस नही हासिल कर सकी सी सी टीवी फुटेज।विक्की अजमानी ने पुलिस को बताया सी सी टीवी फुटेज का पासवर्ड मैनेजर को हैं पता।अजमानी ट्रैक्टर शोरूम के बाहर खड़े पुराने ट्रैक्टरों को भी अजमानी ने अपनी जगह से कराया गायब।घटना के दिन शोशल मीडिया पर वायरल हुआ था पुराने ट्रैक्टरों को हटाने का वीडियो वायरल।आखिर क्या है अजमानी की मंशा कही पुलिस की राडार पर तो नही पुराने ट्रैक्टरों का खागा।यदि हो जाये पुराने खड़े ट्रेक्टरों के दस्ता वेज की जांच तो हो सकता हैं। बड़ा खुलासा।</p>

Buy Now on CodeCanyon